Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भारत में बहुत जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

ByKumar Aditya

जनवरी 7, 2025
GridArt 20240905 143928463 jpg

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जम्मू में नए रेलवे डिवीजन के उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना में चारलापल्ली टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगडा रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने रेलवे से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में रेलवे में ऐतिहासिक परिवर्तन और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर में भारी बदलाव हुए हैं। अब हाईस्पीड ट्रेन की मांग बढ़ रही है और वह समय दूर नहीं है जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन के संचालन का परीक्षण किया गया है। बताया कि 50 से अधिक मार्गों पर 136 से अधिक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *