Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोतिहारी में दो युवकों पर बरसाई गोली, एक की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर, अस्पताल में भर्ती

BySumit ZaaDav

अगस्त 9, 2023
GridArt 20230621 112936098

मोतिहारी: बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने रात को गोली बरसा दी. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है. एक ही बाइक दोनों युवक घर जा रहे थे. गोली लगने के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है. उसे इलाज के लिए जिले के ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

 

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर कुंडवा चैनपुर थाने की पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह पूरी घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा एचपी गैस गोदाम के पास की बताई जा रही है. 24 वर्षीय नेजाम और 28 वर्षीय इमरान अपने गांव खरुई जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी।

बताया जाता है कि गोली नेजाम के सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इमरान को एक गोली सिर में और दूसरी गोली पीठ में लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से इमरान को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर दौड़कर आए तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।

डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. दूसरे घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *