गाली के बदले ठोक दी गोलियां! बिहार के पूर्व डीजीपी के आवास से चंद कदम की दूरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला एक घंटे में धराया

IMG 8184

बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज के आवास से महज चंद कदम की दूरी पर बेखौफ बदमाश ने शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. गोलीबारी की इस घटना के बाद पटना पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए बदमाश को महज एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने हथियार और गलियों के साथ ही खोखे और मैगजीन भी बरामद किए हैं. साथ ही गलियां बरसाने की इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया. इसमें पूरा मामला दो लोगो के आपसी विवाद का सामने आया है.

गोली चलाने वाले बदमाश की गिरफ्तारी के बाद सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चंदन ऑटो मोबाइल के ठीक अपोजिट साइड में रामप्यारी टी स्टॉल की नाम की एक दुकान है. चाय दुकानदार राजेंद्र राय का अमन नाम के युवक के यहां करीब छह हजार रुपए उधार था. इसी रकम को जब राजेंद्र राय ने अमन से मांगा तो दोनों में नौबत गाली गलौज तक पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि इसी को लेकर अमन ने शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे चाय दुकानदार राजेंद्र राय पर गोलियां दागी. हालाँकि पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए पटना एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया. करीब 1 घंटे में ही पुलिस ने अमन को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पूछताछ में उसने बताया कि राजेंद्र राय ने उसे गलियां दी थी इसलिए उसने गोलियां दाग दी. अमन ने बताया कि उसने मैनपुरी में किसी शख्स से 50 हजार रुपए में पिस्टल खरीदा था उसी से उसने गोलियां दागी. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, छह जिन्दा कारतूस और पांच खोखे बरामद किए हैं.