Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

CRPF में कांस्टेबल पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन, इतनी मिलेगी सैलरी

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
GridArt 20240115 151850936 scaled

फोर्स में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी 16 जनवरी 2024 को शुरू करेगा। शुरू होने के बाद जो उम्मीदवार स्पोर्ट्स कोटा 2024 के तहत कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov के माध्यम से ऐसा कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष प्रमाणपत्र होना चाहिए।

आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी 

इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.crpf.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा।
  • एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।