Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में निकली बंपर भर्ती, 16500 रुपये होगा मासिक वेतन; जानें डिटेल

ByKumar Aditya

सितम्बर 24, 2024
bihar government jobs scaled

बिहार में नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतनमान पर 6,421 सहायकों की नियुक्ति होगी। मासिक वेतन 16,500 रुपये होगा। इसमें 500 रुपये का वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। यह नियुक्ति नियोजन इकाइयों के माध्यम से होगी।

शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायकों के पद सृजन की जानकारी सोमवार को महालेखाकार को दी है। इसके साथ ही 6,421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक विद्यालय सहायक की बहाली का रास्ता साफ हो गया है। इस पर मंत्रिमंडल की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, 6421 नवस्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियत वेतन पर प्रति विद्यालय एक सहायक के पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।। ये पद राज्य के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक एवं प्रोजेक्ट विद्यालयों में लिपिक एवं अनुसेवक के मरणशील पद प्रत्यर्पित करते हुए सृजित किए गए हैं।

किस जिले में कितने पद?

पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सिवान में 226, गोपलगंज में 185, दरभंगा में 268 पद सृजित किए गए हैं।

वहीं, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 एवं बेगूसराय जिले के लिए 177 पद सृजित किए गए हैं।