बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, 19838 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

IMG 2430IMG 2430

इच्छुक उम्मीदवार चयन पर्षद के आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकते हैं आवेदन: आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च मंगलवार से शुरू है और 18 अप्रैल तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी. 19838 पदों पर आई बहाली में 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि स्वतंत्रता सेनानी के नाती-नतनी, पोता-पोती के लिए 397 पद आरक्षित है.

क्या होनी चाहिए आयु सीमा?: आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

100 अंकों की लिखित परीक्षा: पुलिस भर्ती की परीक्षा में सबसे पहले 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जो क्वालीफाइंग नेचर की होगी जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक लाना अनिवार्य है. इसके बाद प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण के अनुसार सभी श्रेणी में जितने सीट है उसके 5 गुना रिजल्ट फिजिकल के लिए जारी किया जाएगा.

दौड़ के लिए 50 अंक: सीएसबीसी की माने तो 100 अंकों की फिजिकल परीक्षा होगी जिसमें दौड़ के लिए 50 अंक हैं. पुरुष उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1600 मीटर की है जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ 1000 मीटर की है. 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट से कम में पूरी करने पर पुरुष उम्मीदवारों को 50 के 50 अंक मिलेंगे.

महिलाओं के लिए 1000 मीटर की दौड़: वहीं महिला उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मीटर से काम में पूरी करने पर 50 में 50 अंक मिलेंगे. गोला फेंक के 25 अंक हैं और ऊंची कूद के भी 25 अंक हैं. फिजिकल में पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी.

यह है आवेदन शुल्क: वही आवेदन करते समय एससी एसटी के उम्मीदवारों और राज्य के सभी कोटी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹180 है जबकि अन्य सभी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों और दूसरे राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹675 है.

whatsapp