Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार पुलिस में बंपर वैकेंसी, 19,839 सिपाही होंगे बहाल, नोटिफिकेशन जारी

ByLuv Kush

मार्च 12, 2025
IMG 1973

बिहार के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली से पहले बड़ा ऐलान किया है. 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बंपर 19,838 पदों पर बहाली होगी. नीतीश सरकार ने यह बड़ा तोहफा सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिया है. महिलाओं के लिए इसमें खास सौगात है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह बड़ा मौका है.

होली से पहले महिलाओं के लिए खास तोहफा: बिहार में सिपाही भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने नये पदों पर सिपाही की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया है. महिलाओं के लिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने का बड़ा मौका है. 19,838 नये पदों की बहाली में 6717 पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी.

6717 पदों पर महिला सिपाही की होगी नियुक्ति : केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के द्वारा बिहार में सिपाही के 19,838 नये पदों पर बहाली होने जा रही है. महिलाओं के लिए इसमें खास सौगात है. 19,838 नये पदों में 6717 पद पर महिला सिपाही ही नियुक्त होगी. स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 पद सृजित किए गए हैं. वहीं इसमें 50% पद बिहार के गृह रक्षकों के लिए आरक्षित है.

18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी शुरू: 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी एक महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विज्ञापन के अनुसार, कुल पदों में गैर आरक्षित सीट 7935 है जबकि महिलाओं के लिए इस कैटेगरी में 2777 पद रिजर्व रहेंगे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 1983 सीट रिजर्व रहेगा. जिसमें 694 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

सिपाही भर्ती 2025 की परीक्षा कब होगी?: वहीं केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल में केंद्रीय चयन परिषद के द्वारा 21391 पदों पर बहाली निकली गई थी जिसकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक प्रारंभ हुआ. उन्होंने बताया कि इस बहाली का दूसरा चरण संपन्न हो चुका है. अब मेधा सूची तैयार होगी और उसके बाद जल्द ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

“19,838 नये पदों पर सिपाही की बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया है. बिहार में सिपाही भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. महिलाओं के लिए भी बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने का बड़ा मौका है. 19,838 नये पदों की बहाली में 6717 पद पर महिलाओं की नियुक्ति होगी.”-जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष, केंद्रीय चयन पर्षद

यहां करें डाउनलोड: इस विज्ञापन से संबंधित विस्तृत पाठ्यक्रम को पर्षद की वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर देखा जा सकता है और डाउनलोड किया जा सकता है. वेतनमान लेवल-3 (21,700-69,100) है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading