बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ दिया आर अश्विन का महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट भी हुआ हैरान
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पैल के बाद ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 65 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत का परचम लहराया. चाय के समय ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 135/6 रन बनाए हैं और भारत पर उनकी बढ़त 240 रन की है. यह एक ऐसा सत्र था जिसमें बुमराह द्वारा ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श और एलेक्स कैरी को जल्दी-जल्दी आउट करने की बदौलत भारत ने खेल में वापसी की और 200 टेस्ट विकेट तक पहुँचने वाले सबसे तेज़ भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह ने अपने 44वें टेस्ट में एमसीजी (Jasprit Bumrah at MCG) में ये कारनामा किया है.
मेलबर्न टेस्ट में जसप्रीत बुमराह डबल धमाल कर रचा इतिहास
भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया. बुमराह के नाम 14 टेस्ट में 74 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की उनके नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं.
एक WTC चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
चौथे टेस्ट के पहले दिन की बुमराह ने 34 ओवर में 75 रन देकर 3 विकेट लेकर का शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में भी कहर बरपाते हुए सैम कोस्टांस को पवेलियन भेजकर आगाज किया और उसके बाद ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के किसी एक चक्र में (Most Wicket by an Indian Bowler in a Single WTC Season) में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रविचंद्रन अश्विन के (2019-21) के डब्ल्यूटीसी चक्र में 71 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वर्तमान में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 से बराबरी पर है. बुमराह ने 29 विकेट चटकाए हैं, जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.