रांची RIMS के हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट का मिला जला हुआ शव, हत्या या आत्महत्या की फंसी गुत्थी; जांच में जुटी पुलिस

GridArt 20231102 213049897

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस रांची (RIMS) के हॉस्टल नंबर 5 से एक युवक का जला हुआ शव मिला है। वहीं हॉस्टल में छात्र का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक छात्र की पहचान मदन कुमार के रूप में हुई है। मदन RIMS के FMP डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि वह तमिलनाडु का रहने वाला था। मदन रिम्स के हॉस्टल नं. 5 के कमरा नं. 79 में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। पुलिस के मुताबिक छात्र का चेहरा और पैर पूरा जला हुआ है। बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पूरा मामला रिम्स के हॉस्टल नंबर 5 का है। इस हॉस्टल में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। पुलिसिया जांच के दौरान हॉस्टल की छत पर युवक के कदमों के निशान मिले हैं। निशान को देखने से यह प्रतीत होता है कि आग लगने के बाद युवक हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया है, जिसके बाद उसकी मौत हुई है। हॉस्टल की छत पर काफी मात्रा में मोबिल के अंश भी मिले हैं। बरियातू पुलिस की टीम मौके पर हॉस्टल में रहने वाले दूसरे छात्रों से पूछताछ कर रही है।

हत्या या आत्महत्या की फंसी गुत्थी

पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है। हालांकि हॉस्टल की छत पर जहां मोबिल के अंश पाए गए हैं, वहां मात्र एक युवक के कदमों के निशान मिले हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने खुद पहले अपने शरीर पर मोबिल डाला होगा और आग लगा कर छत से नीचे कूद गया होगा। आशंका यह भी जताई जा रही है कि किसी ने युवक को वहां बुलाकर उसके शरीर में आग लगा दी होगी। मामले की तफ्तीश के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.