पटना में PMCH चाणक्य छात्रावास से मिले लाखों रुपए के जले नोट व प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र

677fe366cb05f patna hostel 095529336 16x9 1

बिहार पुलिस ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के चाणक्य छात्रावास से बृहस्पतिवार को 500 रुपये के जले हुए नोटों के कई बंडल, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेशपत्र और ‘ओएमआर शीट’ बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि यह बरामदगी चाणक्य छात्रावास के एक कमरे से की गई और इस कमरे पर पीएमसीएच के छात्र अजय कुमार ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। मंगलवार देर रात पीएमसीएच के चाणक्य छात्रावास के एक कमरे में मामूली आग लग गई थी जिसपर तुरंत काबू पा लिया गया। पुलिस के अनुसार अस्पताल प्रशासन को मलबा हटाते समय जब एक बैग से 500 रुपये के नोटों के जले हुए बंडल मिले तब उसने थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान 500 रुपये के नोटों के जले हुए कई बंडल (करीब 2.75 लाख रुपये), विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कई छात्रों के प्रवेश पत्र कार्ड, ओएमआर शीट, कई अन्य प्रवेश पत्र आदि बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कमरे में पीएमसीएच का छात्र अजय कुमार अवैध रूप से रह रहा है, जो समस्तीपुर का रहने वाला है। वह फरार है। इस सिलसिले में पीएमसीएच के प्राचार्य की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

पीरबहोर के थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि मामले की जांच जारी है। थानाध्यक्ष से जब यह पूछा गया कि क्या पुलिस ने एनईईटी (स्नातक) परीक्षा के प्रवेशपत्र बरामद किए हैं, जैसा कि मीडिया के एक हिस्से में बताया गया है, तो उन्होंने कहा, “मैं इसे स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता। जब्ती सूची तैयार की जा रही है। यह सच है कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के कई प्रवेशपत्र बरामद किए गए हैं।”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.