Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को बस ने कुचला, मौके पर ही पति की मौत

BySumit ZaaDav

जून 19, 2023
GridArt 20230619 131807133

दरभंगा में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मोड़ और रानीपुर के बीच एक अनियंत्रित बस ने रविवार शाम सड़क किनारे जा रहे पति-पत्नी को ठोकर मार दी. जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायलहो गई. घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग ने NH 27 को जाम कर हंगामा करने लगे. वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे. इसी क्रम में दिल्ली मोड़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बस ने बगल में खड़े कंटेनर में ठोकर मारते हुए दंपति को भी धक्का मार दी. जिसमें पत्नी का दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं बस में फंस जाने के कारण उसके पति दुलारचंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बेलानवादा निवासी दुलारचंद पासवान के रूप में तथा घायल की पहचान दुलारचंद पासवान की पत्नी फुलिया देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद सड़क भी जाम कर दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *