राजधानी में बस ने कई वाहनों को कुचला, एक युवक की मौत

GridArt 20231104 222859527

रोहिणी इलाके में शनिवार को एक डीटीसी बस अचानक बेकाबू हो गई और बस को नियंत्रित करने में बस ड्राइवर ने कार सहित दर्जन भर से ज्यादा वाहनों को कुचल डाला और साथ ही एक ई-रिक्शा को भी टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि देखने वाले सहम गए। हादसे से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस घटना में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ लोग भी इस घटना में घायल हुए हैं और एक युवक की मौत हो गई है। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

घटना शनिवार की दोपहर 2 बजकर 24 मिनट की है। पूरे हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस ( DL 51 GD 8942) के ड्राइवर का बस से संतुलन छूट गया और अनियंत्रित बस ने आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बस की टक्कर से कार गोल घूम गई और चल रही बाइक और ई-रिक्शा से जाकर टकरा गई। इस टक्करर से ई-रिक्शा भी पलट गया उसमें सवार लोग ई-रिक्शा के नीचे दब गए। कई बाइक सवार भी इन वाहनों में फंस गए और इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े दर्जन भर से ज्यादा दो-पहिया वाहनों को रौंदते हुए रुक गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग बस को देखकर ही घबरा जाते हैं और हर कोई अपनी जान बचाते हुए दूर भागता नजर आता है। हालांकि कुछ देर में कई बाइकों को रौंदने के बाद बस रुक जाती है। बस के रुकते ही मौके पर मौजूद लोग बस की तरफ दौड़ते हैं और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालते हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा किस कारण से हुआ है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

पुलिस ने जानकारी दी है कि मदर डिवाइन स्कूल, रोहिणी के पास एक दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल पीएस साउथ रोहिणी में प्राप्त हुई थी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि घायल व्यक्ति को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.