बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से पटना जा रही बस हादसे का शिकार हो गयी। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें PMCH रेफर किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।
बिहार के नालंदा में एक बस हादसे का शिकार हो गयी। जानकारी के मुताबिक बस पर सवार लोग शव के दाह संस्कार के लिए पटना जिले के फतुहा श्मशान घाट जा रहे थे। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये. घायलों में 4 लोगों को गंभीर हालत में PMCH में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बस नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के आमात गांव से पटना के फतुहा श्मशान घाट जा रही थी। तभी डियावा-वेरथू रोड के नेशरा गांव के पास एक दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस बिजली के खंबे से टकराकर पलट गयी।
बताया जा रहा है कि बस में करीब लोग 40 लोग सवार थे. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस और टेंपो से लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आमात गांव के अरुण यादव, फौदारी यादव, रामदेव यादव और नौलेश यादव को PMCH में भर्ती कराया गया है।
उधर घटना की जानकारी देते हुए करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बस पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 12 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है। बस को कब्जे में ले लिया गया है जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आमात गांव के गोंदी देवी के दाह संस्कार के लिए लोग फतुहा जा रहे थे। इस दौरान ऑटो को पास देने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गयी। हादसे में घायल 4 लोगों को PMCH भेजा गया है। बस ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।