पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे श्रद्धालुओं की बस कैमूर में दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोग घायल 1 महिला की मौत

GridArt 20231004 104618664

बिहार के कैमूर मेंबड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, जहां गया के विष्णुपद मंदिर से पिंडदान कर वापस लौट रहे वाराणसी के तीर्थ यात्रियों की बस अचानक खड़े ट्रक में टकरा गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और 9 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वाराणसी जा रही बस कैमूर में दुर्घटनाग्रस्तः जानकारी के मुताबिक घटना कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित महमूदगंज के पास घटी है. बस में 60 से 65 तीर्थयात्री सवार थे. बस चालक को नींद आने के कारण उसने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वहां लोगों की चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान 1 महिला की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के बस के परखच्चे उड़ गए।

एक महिला की मौत कई लोग घायलःसभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी और मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया, मृत महिला के पहचान यूपी के बदायूं जिले के हरपाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवी बताई जा रही है, इस संबंध में घायल मितेश कुमार शर्मा ने बताया की हम सभी यूपी के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. गया से पिंडदान कर वापस लौट रहे थे।

गया से पिंडदान कर सभी लोग घर वापस लोट रहे थे. तभी 3 बजे भोर में बस चालक को नींद आ गई और उसने सामने खड़ी एक ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. एक महिला की मौत हुई है. कई लोग घायल भी हुए हैं”- अखिलेश कुमार तीर्थयात्री

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.