बक्सर SP शुभम आर्य का एक्शन: पुलिस कस्टडी में खुदकुशी मामले में थानेदार समेत 3 सस्पेंड

Shubham Arya

बक्सर: बिहार के बक्सर में सिमरी थाना हाजत में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.

क्या है मामला?

एसपी शुभम आर्य ने बताया कि बताया बीते 26 अक्टूबर को शाम के समय करीब 17:30 बजे, धनहां के नंदबिहारी खरवार ने डायल-112 सिमरी पर इनके पुत्र राजेश प्रसाद खरवार द्वारा शराब का सेवन कर मारपीट और गाली-गलौज करने के संबंध में सूचना दी थी. जिसके बाद डायल 112 की टीम वहां पहुंची और राजेश प्रसाद खरवार को उनके पिता नंदबिहारी खरवार के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र, सिमरी लेकर गई. वहां शराब पीने की पुष्टि होने पर राजेश प्रसाद को थाना लेकर आ गई.

शख्स ने हाजात में लगाई फांसी

राजेश प्रसाद खरवार के पिता नंदबिहारी खरवार ने पुलिस को सभी बातों से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए एक लिखित आवेदन दिया. इसी कड़ी में हाजत में राजेश प्रसाद खरवार द्वारा अपने बेल्ट को गले में कसकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे उसका दम घुटने लगा और उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंन्द्र सिमरी ले जाया गया, जहां स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया.

शख्स की मौत पर लिया गया एक्शन

वहीं सदर अस्पताल बक्सर में चिकित्सकों ने राजेश प्रसाद खरवार को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी के निर्वहन में घोर लापरवाही का आरोप है. साथ ही हाजत नियमों का उल्लंघन किया गया, जिसके आरोप में पुलिस अधीक्षक बक्सर ने सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

“कर्तव्य में लापरवाही के देखते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.”- शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.