मालदा रेल मंडल ने स्टेशन पर क्यूआर कोड से टिकट खरीदने की सुविधा दी है। क्यूआर कोड से यात्री आसानी से एक क्लिक पर प्लेटफॉर्म और अन्य टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए एप डाउनलोड करना होगा। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी।
बता दें कि रेलवे के यूटीएस एप से क्यूआर के माध्यम से टिकट खरीदे जा सकते हैं। इससे बचत भी होती है। साथ ही टिकट काउंटर पर खुदरे पैसे की समस्या से भी निजात मिलती है। यूटीएस एप से टिकट खरीदने की प्रक्रिया को पहले से आसान बना दिया है।