भागलपुर, 11 अप्रैल 2025: राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में उपचुनाव कराया जाएगा। इस सिलसिले में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है।
11 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दावा प्रपत्र-2 और आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-3 में आवेदन किया जा सकता है। सभी आवेदन रिवाइजिंग अथॉरिटी श्री नागेंद्र कुमार (अंचल अधिकारी, जगदीशपुर) को व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं, बशर्ते वे 24 अप्रैल तक प्राप्त हो जाएं।
उपचुनाव के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, श्री धनंजय कुमार को नियुक्त किया गया है। उनका संपर्क नंबर 94731 91383 और कार्यालय पता अनुमंडल कार्यालय, सदर, भागलपुर है। वहीं, रिवाइजिंग अथॉरिटी श्री नागेंद्र कुमार का मोबाइल नंबर 85444 12464 और कार्यालय पता अंचल कार्यालय, जगदीशपुर है।
इन दोनों अधिकारियों के कार्यालय हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपचुनाव से संबंधित कार्यों के लिए खुले रहेंगे।