बिहार की चार विधानसभा सीटों के साथ देश के 49 विधानसभा सीटों पर होंगे उप चुनाव, लोकसभा की 3 सीटों पर बड़ा मुकाबला

IMG 5519 jpeg

देश के दो राज्यो में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को रणभेड़ी बजने वाली है। चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में  विधानसभा चुनाव का ऐलान करने वाला है। वहीं दोनो राज्यों के अलावा देश के 13 राज्यों की 49 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकता है।

देश के दो राज्यो में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को रणभेड़ी बजने वाली है। चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में  विधानसभा चुनाव का ऐलान करने वाला है। वहीं दोनो राज्यों के अलावा देश के 13 राज्यों की 49 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकता है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट तृणमूल सांसद नुरुल हसन इस्लाम का निधन होने से खाली हो गया है  । पश्चिम बंगाल का यह लोकसभा सीट इस बार के लोकसभा चुनाव के समय काफी चर्चा में था । क्योंकि इसी सीट के संदेशखाली प्रकरण ने खूब सुर्खिया बटोरी थी ।  इन तीनों लोकसभा सीट की संभावित उम्मीदारवारों की बात करे तो केरल के वायनाड से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी मैदान में उतर सकती है। वहीं महाराष्ट्र की नांडेर सीट से अलग- अलग दावेदारों के नाम पर कांग्रेस पार्टी में चर्चा चल रही है। तो वहीं पश्चिम बंगाल की बशीरहट सीट की बात करे तो तृणमूण कांग्रेस हसीन अदाकार और इसी लोकसभा सीट की पूर्व सांसद नुरसत जहां को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

वहीं बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. इसमें बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव राजद और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई की भांति है. रामगढ़, बेलागंज, तरारी और इमामगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती है, वहीं एनडीए चाहती है कि इन सीटों पर जीत हासिल कर अपने लिए बेहतर माहौल बनाया जाए. राजद के पास रामगढ़ और बेलागंज सीट थी जबकि तरारी सीट पर भाकपा माले के विधायक थे. वहीं इमामगंज से हम प्रमुख जीतन राम मांझी विधायक थे. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले राज्य की सियासत में इस उपचुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.