भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालकर दंगा भड़काने के लिए साजिश रच रहे हैं।
दीपांकर भट्टाचार्य ने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के सांसद एवं उनके केंद्रीय मंत्री बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालकर दंगा भड़काने के लिए साजिश रच रहे हैं, क्योंकि बिहार में चार जगह पर उपचुनाव है। अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव है, बगल के राज्य झारखंड में चुनाव होना है। ऐसी स्थिति में भाजपा के लोग चाह रहे हैं कि धर्म के नाम पर लोगों को एकजुट कर दंगा भड़काएं। साथ ही उन्होंने कहा बिहार के लोगों को जिस तरह से गुमराह किया जा रहा है, उन लोगों के बहकावे में बिहार के लोग आने वाले नहीं हैं।
दीपांकर ने आगे कहा कि बिहार की जनता जिस तरह से सीमांचल में लोकसभा क्षेत्र से विदा करने का काम बीजेपी का किया है,आने वाले दिनों में बिहार से भाजपा एवं उनके सहयोगियों का सुपड़ा साफ हो जाएगा और भाजपा निश्चित रूप से और कमजोर होगी। इसी के चलते भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं। तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि राजू यादव की वहां से जीत तय है। इसी तरह से सभी जगह पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं।