Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इस नस्ल की भैंस पालन कर आप बन जाएंगे अमीर आदमी, जानिए इस नस्ल के बारे में पूरी जानकारी

ByRajkumar Raju

सितम्बर 1, 2024
Murra Buffalo jpg

आज के दौर में हर कोई बिजनेस करना चाहता है। हर किसी को एक ऐसे कारोबार की तलाश होती है, जो उन्हें रातों रात मालामाल कर दें। चलिए फिर हम आपको एक ऐसे कारोबार के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आप अंबानी और अदाणी भी बन सकते हैं…

आज आपको एक ऐसी नस्ल के भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पालन करके आप भी करोड़पति बन जाएंगे। इस नस्ल की भैंस का नाम है- मुर्रा। इसका पालन करके आप मालामाल हो सकते हैं। मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करने के लिए खास ध्यान रखना पड़ता है।

भैंस को पूरा दें आहार

इस नस्ल की भैंसों को भरपूर आहार भी देना पड़ता है, क्योंकि भैंसों की दूध देने की क्षमता उनके आहार पर ही निर्भर करती है। साथ ही भूसे के अलावा, मक्के का आटा, बाजरा और मसूर की चुन्नी का प्रयोग करें। बता दें कि इस नस्ल की भैंस कम से कम दिन में 25 से 30 लीटर दूध देने में सक्षम होती है। मुर्रा भैंसों की कीमत बाजार में 70 से 80 हजार तक होती है।

कैसे करें मुर्रा नस्ल की भैंस की पहचान

मुर्रा नस्ल की भैंस की पहचान करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। आप इसकी पहचान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। मुर्रा नस्ल की भैंस का रंग काला होता है। साथ ही गर्दन के मुकाबले इनका सर हल्का होता है और इन नस्ल की भैंसों की सिंह मुड़ी हुई और छोटी होती है। इस नस्ल की भैंस की चमड़ी पतली होती है, लेकिन इनकी पूछ भारी और लंबी होती है।

ये होती है मुर्रा नस्ल की भैंस की विशेषता

मुर्रा नस्ल की भैंस की विशेषता के बारे में यदि बात करें तो इनकी उम्र 20 से 35 साल तक की होती है। मुर्रा भैंस 6 से 7 साल में बच्चे देने के लिए हर तरह से तैयार हो जाती है। इस भैंस में लगभग 25 से 30 लीटर दूध देने की क्षमता होती है।

कितना होगा मुनाफा?

मुर्रा नस्ल की भैंस बाजार में 70 से 80 हजार रुपये तक मिल जाती है। एक दिन में यह नस्ल 25 से 30 लीटर दूध देती है, जिसकी वजह से हमें जल्द ही मुनाफा होने लगता है। इस तरह से आपकी महीने में लाख रुपये की कमाई होना शुरू हो जाएगी।