BJP नेताओं की लिस्ट जारी कर जदयू ने मोदी से मांगा जवाब, अमित शाह का भी नाम, करेंगे निष्कासित?

GridArt 20230618 165138546

बीजेपी अक्सर कांग्रेस के साथ ही लालू यादव एवं अन्य़ क्षेत्रीय पार्टियों के खिलाफ परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. इस बीच इसको लेकर जदयू ने बीजेपी के खिलाफ बड़ा हमला बोला है. साथ ही लिस्ट भी जारी किया है. परिवार के नाम पर सत्ता का सुख भोग रहे नेताओं का लिस्ट जारी करते हुए जदयू ने बीजेपी को परिवार और वंशवाद का सबसे बड़ा कुनबा बताया है।

दरअसल बीजेपी नेता सुशील मोदी के द्वारा राजनीतिक वंशवाद वाले बयान पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पलटवार किया है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के नेता अपने सियासी सहूलियत के अनुसार अधूरा तथ्य जनता के सामने रखते हैं. दूसरों पर परिवारवाद का आरोप मढ़ने से पहले सुशील मोदी जी को एक बार अपने दल में झांककर हकीकत से रूबरू होने की जरुरत है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सवाल पूछा कि गृहमंत्री अमित शाह जी का पुत्र किस हैसियत से आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कर्ताधर्ता बना हुआ है? सिर्फ अपने पिता के रहमोकरम से जय शाह क्रिकेट बोर्ड को कंट्रोल कर रहा है, क्या यह परिवारवाद नहीं है?

वहीं उमेश कुशवाहा ने इशारों में चिराग पसवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन में कई ऐसे घटक दल हैं जो वंशवादी राजनीति की उपज हैं लेकिन सुशील मोदी जी को अपना परिवारवाद दिखाई नहीं देता है।

उमेश कुशवाहा यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा के वंशवादी नेताओं की एक सूची जारी करते हुए सुशील कुमार मोदी से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि अगर सच में सुशील मोदी जी परिवारवाद को भारतीय राजनीति का कोढ़ मानते हैं तो पहले अपने पार्टी के इन नेताओं को दल से निष्काषित करने की मांग करें।

परिवारवाद को लेकर जदयू ने जारी की BJP नेताओं की लिस्ट

◆ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह भाजपा विधायक हैं.

◆ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर भाजपा सांसद और केन्द्रीय मंत्री हैं.

◆ यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह भाजपा सांसद हैं।

◆ पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं.

◆ केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी भाजपा सांसद हैं.

◆ पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा भाजपा सांसद हैं.

◆ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह भाजपा सांसद हैं.

◆ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भाजपा सांसद थे.

◆ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा भाजपा के सांसद हैं.

◆ पूर्व दिग्गज भाजपा नेता चर्ती लाल गोयल के बेटे विजय गोयल मोदी सरकार में मंत्री थे.

◆ दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन भाजपा सांसद है.

◆ पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे भाजपा की राष्ट्रीय सचिव है.

◆ भाजपा नेता वेदप्रकाश गोयल के बेटे पीयूष गोयल मोदी सरकार में मंत्री हैं.

◆ भाजपा नेता ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद भाजपा सांसद हैं.

◆ लालजी टंडन के बेटे गोपालजी टंडन योगी सरकार में मंत्री हैं.

◆ लखीराम अग्रवाल के बेट अमर अग्रवाल छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थें.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.