Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘देश की संपत्ति बेचकर कहा जा रहा है देश आगे बढ़ रहा है’ बगहा में मुकेश सहनी का BJP पर निशाना

GridArt 20240408 105922757

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बगहा में विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. कहा कि आज देश की संपत्ति बेचकर लोगों को बताया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. आज देश के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है. यही नहीं भारत विकासशील देश की सूची से बाहर निकल गया और कहा जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।

मुकेश सहनी का भाजपा पर निशानाः मुकेश सहनी रविवार को वाल्मिकीनगर से राजद उम्मीदवार दीपक यादव के समथर्न में तेजस्वी यादव के साथ सभा को संबोधित करने के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्र की सरकार लोगों को गुमराह कर हमारे पूर्वजों के सपने को चकनाचूर कर रही है।

राजनीतिक दलों को खत्म करने का आरोपः उन्होंने कहा कि आज नागपुर के इशारे पर संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. राजनीतिक दलों के निबंधन को समाप्त किया जा रहा है. देश में 927 राजनीतिक दलों के निबंधन को रद्द कर दिया गया. वीआइपी को भी समाप्त करने की कोशिश की गई।

“नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन का सपना दिखाया था लेकिन आज यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. आज पांच किलो अनाज के लिए लोगों को पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा है क्या यही अच्छे दिन हैं? देश की संपत्ति को बेचकर कहा जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है. यह कैसा विकास है.” -मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

विधायक खरीदने का आरोपः मुकेश सहनी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि मेरे मदद से बनी सरकार में से मेरे चार विधायक खरीद कर मुझे ही बाहर कर दिया गया. उन्हें डर था इस कारण मुझे आगे बढ़ने से रोक दिया गया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें हमसे नहीं निषाद समाज से तकलीफ है. हमारी एक मांग है कि अगर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषादों को आरक्षण है तो बिहार और झारखंड में क्यों नहीं?

महागठबंधन को वोट करने की अपीलः इशारों-इशारों में भाजपा पर धर्म के नाम पर लड़ाने और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि ऐसी शक्तियों से हमे लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान साथ में तेजस्वी यादव के साथ कई नेता मौजूद रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading