मुजफ्फरपुर। कन्हौली विशन दत्त मोहल्ला के संजय कुमार झा को साइबर शातिरों ने पहले सोशल प्लेटफॉर्म पर हनी ट्रैप में फंसाया। फिर महिला ने लंदन से आने के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसने की बात बाताई। इस तरह ट्रैप में फंसाकर साइबर शातिरों ने उनसे सात लाख 14 हजार का फ्रॉड कर लिया है। उन्होंने साइबर थाने में केस किया है। संजय ने पुलिस को बताया है कि उससे ठगी करने वाले दो शातिरों को जयपुर साइबर क्राइम ने पकड़ा है।
बिजली मीटर में खराबी बताकर 6.90 लाख रुपये की ठगी
मुजफ्फरपुर। बिजली मीटर में खराबी बताकर साइबर शातिरों ने अखाड़ाघाट निवासी रिटायर बैंक अधिकारी दुर्गादत्त झा से 6.90 लाख रुपये का फ्रॉड कर लिया। उन्होंने इसकी एफआईआर साइबर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बीते 20 अक्टूबर को अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली कर्मी पिंटू बताया। मीटर अपडेट करने को ले लिंक भेज खाते से 6.90 लाख उड़ा लिए।