पटना। बालू के अवैध खनन सिंडिकेट की एक बड़ी कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सीए (चार्टर्ड एकाउंटेंट) जयनारायण गुप्ता को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। कोलकाता के वाटरलू स्ट्रीट में सीए का कार्यालय और आवास है।
गिरफ्तारी के बाद इसके ठिकाने की तलाशी ली गई, जिसमें 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस राशि का सही स्रोत नहीं बताने की वजह से इसे जब्त किया गया। ईडी पूछताछ करने के लिए कई बार उसे समन जारी कर चुकी थी, लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा था। बाद में उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीए ने अपना एक फर्म भी बना रखा था, जिसका नाम जे एंड कंपनी है। ईडी की जांच में यह सामने आया है कि आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के अधिकृत कार्यालय का पता इसी सीए के कार्यालय का था।