CA Foundation दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) द्वारा दिसंबर 2023 सत्र के लिए आयोजित सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाओं के नतीजों (CA Foundation Result 2023) की घोषणा आज यानी बुधवार, 7 फरवरी 2024 को कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
CA Foundation Result 2023: कहां और कैसे देखें परिणाम?
ऐसे में जो स्टूडेंट्स ICAI द्वारा दिसंबर 2023 माह के दौरान आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम अब चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना परिणाम (CA Foundation Result 2023) देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा।
इसके बाद स्टूडेंट्स विभिन्न परिणाम लिंक में से फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और स्क्रीन पर दिए गए कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम और विभिन्न पेपरों के मार्क्स (Score Card) स्क्रीन पर देख सकते हैं।
CA Foundation Result 2023: तुरंत चेक करें रिजल्ट
ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2023 परीक्षा परिणाम (CA Foundation Result December 2023) 7 फरवरी 2024 की शाम को घोषित कर दिया है।