अचानक करोड़पति बन गया कैब ड्राइवर, यकीन नहीं होने पर सबसे पहले किया ये काम

GridArt 20230922 114722794

एक कैब ड्राइवर के बैंक अकाउंट में अचानक 9000 करोड़ रुपये आ गया। खाते में अचानक 9 हजार करोड़ रुपये आने पर कैब ड्राइवर के लिए यकीन करना मुश्किल था। उसे समझ नहीं आ रहा था कि इतनी बड़ी रकम किसने उसके खाते में डाल दिया।

हैरान कैब ड्राइवर को पहले लगा कि यह एक घोटाला है। इसकी जांच के लिए उनसे सबसे पहले अपने एक दोस्त के खाते में 21,000 रुपया ट्रांसफर किया। पैसे तत्काल ट्रांसफर हो जाने के बाद उसे यकीन हुआ है कि सही में उसके खाते में 9000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

पूरा मामला चेन्नई का है। तमिलनाडु के पलानी के रहने वाले कैब ड्राइवर राजकुमार का खाता तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक में है। 9 सितंबर अचानक उसके मोबाइल पर बैंक की ओर से मैसेज आया कि उसके खाते में 9,000 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए हैं। पहले राजकुमार के खाते में सिर्फ 105 रुपये ही थे।

हालांकि, इसके कुछ देर बाद बैंक ने शेष राशि उसके अकाउंट से काट ली। अगले दिन सुबह-सुबह बैक अधिकारियों ने राजकुमार से संपर्क किया और कहा कि गलती से उनके खाते में पैसा जमा हो गया था। बैंक अधिकारियों ने उन्होंने राजकुमार से अनुरोध किया कि वो जल्द से जल्द ट्रांसफर किए गए 21,000 रुपये अपने खाते में जमा करा दे। ताकि बैंक उसे निकाल सके।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.