नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, भाजपा कोटे से ये बन रहे मंत्री, शपथ लेने वाले विधायकों ने खुद की पुष्टि

IMG 1430 1IMG 1430 1

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जोरों पर है। इस बीच कैबिनेट विस्तार की खबर है. भाजपा और जेडीयू कोटे से मंत्री बनाये जा रहे हैं. आज शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है.

रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. वॉइस ऑफ़ बिहार  से बातचीत में इन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. शपथ ग्रहण से पहले मंत्री बनने वाले नेताओं को भाजपा कार्यालय बुलाया गया है. मोतीलाल प्रसाद वैश्य समाज से आते हैं, जबकि विजय मंडल अति पिछड़ा समाज से. भाजपा कोटे से एक अगड़ी जाति से मंत्री बनेंगे. राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू  भी मंत्री बन रहे हैं.

शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.

whatsapp