कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर मुहर लगाएंगे नीतीश कुमार

GridArt 20240719 112106037

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में 11:30 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट की बैठक पहले 18 जुलाई को बुलाई गई थी लेकिन आज यह बैठक की जाएगी. 12 जुलाई को इससे पहले कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें 48 एजेंडों पर मुहर लगी थी।

पिछली बैठक में लिए गए थे ये अहम फैसले: बता दें कि पिछली बार बैठक में गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो के लिए सरकार की ओर से 700 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई थी. 31 जिलों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की भी स्वीकृति दी गई थी. साथ में 6 शहरों में 400 ई बसे चलाने का भी फैसला हुआ था. इसके अलावा सेप्टिक टैंक सफाई में मृत्यु होने पर 30 लाख मुआवजा देने का भी फैसला लिया गया था. पंचम और षष्ठम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को वेतन और पेंशन में भी डीए बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था।

नौकरी और रोजगार के फैसलों पर सवाल: सीएम नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक तय कर रखी है लेकिन पिछले कई बार से कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री किसी दिन भी कर ले रहे हैं. इस बार भी शुक्रवार को यह बैठक हो रही है. ऐसे तो सरकार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा वादा किया है, अब देखना है आज की बैठक में नौकरी और रोजगार को लेकर कोई फैसला लिया जाता है या नहीं।

सेकंड हाफ में कानून व्यवस्था पर चर्चा: विधानसभा का मानसून सत्र भी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. सरकार कई विधेयक लाने वाली है, तो आज की कैबिनेट में उस पर भी स्वीकृति ली जा सकती है. मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद सेकंड हाफ में कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी करने वाले हैं. इसमें सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी डीएम और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts