Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

BySumit ZaaDav

अगस्त 8, 2023
GridArt 20230808 120137441

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में बैठक होगी, जिसमें कई एजेंट पर मुहर लग सकती है. बैठक सुबह में 11:30 बजे से शुरू होगी. महागठबंधन सरकार का 1 साल पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर भी इस कैबिनेट में कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

पिछले साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था. ऐसे में 15 अगस्त से ठीक एक सप्ताह पहले कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, तो 15 अगस्त को भी यदि कोई बड़ी घोषणा करनी होगी तो इस कैबिनेट में मुहर लग सकती है।

पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडे पर मुहर लगी थी. जिसमें गंगा जलापूर्ति योजना की 4515.70 करोड़ की पुनरीक्षित प्राक्कलन राशि पर मुहर लगी थी. इसके अलावा चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत मिलेट विकास कार्यक्रम के लिए तेलंगाना की संस्था के साथ समझौता करने की स्वीकृति दी गई थी. साथ ही 16 करोड़ से अधिक की राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मिलेट पर खर्च करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *