बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल में फेरबदल, बोर्ड-आयोग के लिए भी लिस्ट तैयार

Nitish sad

दो दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के समय फर्स्ट बिहार ने खबर दी थी कि सूबे में मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर बोर्ड-आयोग के गठन का मामला सुलझ गया है. आज इस खबर पर औपचारिक मुहर लग गयी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज अचानक से जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर पहुंच गये. दोनों के बीच आधे घंटे तक वन टू वन बातचीत हुई और सारा मामला सुलझ गया.

बोर्ड-निगम की सूची तैयार

उमेश कुशवाहा से मिलने के बाद बाहर निकले दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में बोर्ड-निगम का गठन अब कभी भी हो सकता है पूरी लिस्ट तैयार हो गयी है. जेडीयू और बीजेपी के बीच सहमति बन गयी है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां और बेहतर समन्वय बना कर काम करेगी.

मंत्रिमंडल विस्तार की भी पुष्टि

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार भी जल्द होने जा रहा है. इस मामले में भी बीजेपी और जेडीयू के बीच सहमति बन गयी है. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने बिहार दौरे के दौरान नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई थी और नीतीश ने फेरबदल पर सहमति जता दी थी.

कई मंत्रियों की होगी छुट्टी

बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि मंत्रिमंडल के फेरबदल में कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. वैसे तो दिलीप जायसवाल को खुद मंत्री पद से इस्तीफा देना है. वे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बन गये हैं और एक व्यक्ति एक पद की नीति के तहत उन्हें मंत्री पद छोड़ना है. इसके साथ ही बीजेपी के तीन मंत्रियों पर तलवार लटक रही है. मंत्रिमंडल से उनकी छुट्टी हो सकती है औऱ नये लोगों को जगह दी जा सकती है.

उधर, दिलीप जायसवाल से हुई मुलाकात के बाद उमेश कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी-जेडीयू में बेहतर कोओर्डिनेशन के लिए बातचीत हुई है. दोनों पार्टी मिल जुल कर बेहतर काम कर रही हैं और संबंधों को और मजबूत बनाने की पहल हो रही है.
Recent Posts