झरना पहाड़ी से बरामद हुआ शव, मां ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
बांका।एक 16 साल का मासूम लड़का, जिसे उसके अपने दोस्तों ने मौत के मुंह में धकेल दिया। बांका जिले के विजयनगर निवासी अंशु कुमार, रविवार से लापता था। परिजनों को उम्मीद थी कि वह लौट आएगा, लेकिन मंगलवार को झरना पहाड़ी से उसका गला कटा शव बरामद हुआ।
जिस अंशु ने साथियों के साथ हंसते-खेलते कई पल बिताए थे, उन्हीं दोस्तों ने उसे धोखे से मौत के रास्ते पर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया।
दोस्त निकले गुनहगार
बाबूटोला का राहुल उर्फ छोटू, मुर्गीडीह का टिंकू यादव और बौंसी फागा का मनोज झा— तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने मिलकर अंशु को मार डाला। पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर उन्होंने यह खौफनाक साजिश रची।
मां की तहरीर बनी सुराग
सोमवार को अंशु की मां सविता देवी ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आरोपियों को धर दबोचा। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया, “मामला पूरी तरह से व्यक्तिगत रंजिश का लगता है। जांच जारी है।”
सवाल खड़े करता है यह हत्याकांड
क्या दोस्ती के नाम पर भरोसा अब खतरे में है? क्या किशोरों के बीच बढ़ती हिंसा को लेकर समाज को सतर्क नहीं होना चाहिए?