Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मानव तस्करी और बालश्रम के खिलाफ अभियान, 9 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

ByLuv Kush

अक्टूबर 17, 2024
IMG 5637 jpeg

थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद एटा में आज 17 अक्टूबर 2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने श्रम विभाग और चाइल्ड लाइन के सहयोग से बालश्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत थाना जैथरा क्षेत्र के मुख्य बाजार, ढाबा, दुकान और प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया। 15 दुकानों और 2 ढाबों की जांच के दौरान 9 बच्चों को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया, जिन्हें मौके पर ही उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

टीम ने होटल और ढाबा के मालिकों को चेतावनी दी कि वे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को काम पर न रखें, क्योंकि यह दंडनीय अपराध है। इसके अलावा, दुकानदारों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं करने के संबंध में भी जागरूक किया गया।

आम जनमानस को इमरजेंसी सहायता हेतु शासन और प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076, 181 आदि की जानकारी भी दी गई।