491 लोग बिना टिकट पकड़े गए
भागलपुर | रेलवे ने मंगलवार को भागलपुर- दुमका रेल लाइन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। ये अभियान मिशन सुधार के तहत चलाया गया। मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में चले सघन टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट यात्रा 491 लोगों को बिना टिकट के टीम ने पकड़ा। जिनसे 2,12,285 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।