समस्तीपुर में शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार, पटना में हर्ष राज की हत्या से सनसनी
बिहार के पटना विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना में मृतक हर्ष राज का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हर्ष राज के साथ दिख रही है. जानकारी के अनुसार शांभवी चौधरी हर्ष को अपना भाई मानती थी. जदयू मंत्री अशोक चौधरी के साथ भी कई फोटो हर्ष के सोशल मीडिया पर अपलोड है।
शांभवी के लिए किया था प्रचारः जानकारी के मुताबिक 18 मई तक हर्ष राज समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के लिए प्रचार कर रहा था. 27 मई को उसकी हत्या कर दी. बता दें कि हर्ष राज लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे. सामाजिक तौर पर भी काफी सक्रिय थे. इस कारण वैशाली में काफी लोकप्रिय थे।
घटना से दुखी है शांभवी चौधरीः हर्ष की हत्या के बाद समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए कैंडिडेट शांभवी चौधरी काफी दुखी है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘स्तब्ध हूं! समस्तीपुर चुनाव में और उससे पहले भी एक भाई के रूप में सदैव हमारे साथ मजबूती से खड़ा रहने वाले हर्ष अब हमलोगों के बीच नहीं हैं.’
हत्या के पीछे राजनीतिक वजह तो नहींः बता दें कि हर्ष वैशाली प्रखंड के मझौली गांव के रहने वाले थे. हर्ष के पिता अजीत कुमार वैशाली से अखबार के रिपोर्टर हैं. हर्ष की हत्या के पीछे कोई राजनीतिक वजह है या और कुछ और इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसः बता दें कि सोमवार को हर्ष राज पटना में लॉ कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रहे थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने घेर कर पीट पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना पटना से सुलतानगंज थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.