नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में मंगलवार को स्टूडेंट यूनियन आईसा ने मार्च निकाला. मंगलवार को कारगिल चौक से विधानसभा मार्च पर निकले सैकड़ों AISA के छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नीट पेपर लीक मामले में चल रही जांच में तेजी लाने की मांग के साथ पेपर को भी रद्द करने की मांग की।
नीट पेपर लीक के खिलाफ AISA का मार्च : विधानसभा मार्च निकाल रहे छात्रों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जेपी गोलंबर के पास रोक लिया. इस दौरान पुलिस से काफी देर तक प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच नोंक-झोंक होती रही. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद ही यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका. बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है, हालांकि अभी भी नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है।
रद्द हो नीट परीक्षा : नीरज यादव छात्र नेता ने साफ तौर से कहा कि नित प्रश्न पत्र लीक मामले में हुई धांधली को लेकर आज हम लोग विधानसभा मार्च के लिए निकले हैं. नीट पेपर 2024 परीक्षा को अभिलंब रद्द किया जाए, साथ-साथ छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. वहीं सरकार पर आप भी लगाते हुए कहा कि आखिर सरकार किसको बचना चाह रही है? जब सारे सबूत मिल चुके हैं फिर भी नीट परीक्षा रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है? इन तमाम मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे।
अब तक हो चुकी है 42 गिरफ्तारी : बता दें कि नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में लगातार सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अभी तक देश के लगभग 42 आरोपियों को कई राज्यों से गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें कई सॉल्वर गैंग, डॉक्टर, कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ कई मुन्ना भाई हैं।