भागलपुर। गुरुवार से मायागंज अस्पताल के पीएसएम ओपीडी में नौ से 14 साल की स्कूली बच्चियों को कैंसर से बचाव यानी एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका गुरुवार से लगना शुरू हो जाएगा।
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि पीएसएम ओपीडी में टीकाकरण केंद्र को शुरू करने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी इसका आगाज करेंगे। अभी यहां पर सिर्फ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली नौ से 14 साल की बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया जाएगा। गुरुवार को 14 बच्चियों को टीका लगाने के लिए लाइन लिस्टिंग की जा चुकी है। जबकि जिला टीकाकरण केंद्र पर एचपीवी का 420 डोज उपलब्ध है, जरूरत पड़ने पर और मिल जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल में भी इसकी सुविधा शुरू होगी।