Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंटर परीक्षा के दौरान देरी के कारण परीक्षार्थियों को नहीं मिला प्रवेश, छात्राओं ने की दीवार फांदकर एंट्री

GridArt 20240201 130851241

नालंदा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 शुरू हो गई है. इंटर की परीक्षा को लेकर बिहार शरीफ के किसान कॉलेज, देवशरण महिला कॉलेज और गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. इन सभी सेंटरों पर सैकड़ों परीक्षार्थी के देरी से पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया. जिस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

छात्राओं को नहीं मिली एंट्री

कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं बाउंड्री फांदकर अंदर प्रवेश करते हुए नजर आए. आक्रोशित छात्राओं का कहना था कि वह तो टाइम से निकली थी लेकिन रास्ते में ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें देर हो गई. एक छात्रा ने बताया कि “प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की जाती तो हमें देरी नहीं होती और हम लोग टाइम पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते.” वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा देखते हुए किसान कॉलेज के पास कई छात्राएं सड़कों पर बैठ गई. हंगामा देख परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को हटाने की कोशिश की वहीं केंद्र के बाहर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र

जिले के कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के साथ अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई. भीड़ को को संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. मुख्यालय बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगा. छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार की परीक्षा में 24,657 छात्र एवं 20222 छात्रा, कुल 44879 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं देर से आएं परीक्षार्थियों की एंट्री नहीं लेने पर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से समय सीमा दी गई है, अगर कोई भी उसके बाद सेंटर पर आता है तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी.”

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पकड़े जाने पर दंडनात्मक कार्रवाई

परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण के लिए भारी संख्या में अधिकारी तैनात हैं. बारी-बारी से अलग अलग सेंटरों पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और कलम के अलावा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मी को मोबाईल फोन साथ ले जाना प्रतिबंधित है. जो ऐसा करते पकड़े जाते हैं, उन पर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading