Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होमगार्ड भर्ती में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन 

ByKumar Aditya

मार्च 29, 2025
IMG 20250329 WA0001

नवगछिया। बिहार गृहरक्षावाहिनी (होमगार्ड) की भर्ती प्रक्रिया में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एसडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और भर्ती प्रक्रिया में नवगछिया के प्रखंडों को शामिल करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन नवगछिया एसडीओ को सौंपा और गुहार लगाई कि नवगछिया के सभी 7 प्रखंडों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाए। अभ्यर्थियों का कहना था कि नवगछिया को भर्ती की रिक्तियों में शामिल नहीं करने की वजह से यहां के युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे वे इस अवसर से वंचित हो रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने बताया कि भागलपुर जिले में कुल 666 रिक्तियां निकाली गई हैं, लेकिन नवगछिया के प्रखंडों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे यहां के होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल टूट रहा है।

अभ्यर्थियों ने प्रशासन से मांग की कि भागलपुर जिले की 666 रिक्तियों में नवगछिया को भी सम्मिलित किया जाए, ताकि यहां के युवाओं को भी प्रतियोगिता में भाग लेने का समान अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में नवगछिया को शामिल नहीं करना यहां के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगे भी प्रदर्शन जारी रखेंगे और न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *