भाजपा प्रत्याशी सुशील मोदी के खिलाफ ‘ पीएम मोदी के हनुमान’ नहीं उतारेंगे प्रत्याशी

Breaking News:
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से दर्शकों की स्टेडियम में वापसी चाहता है बीसीसीआई
PM केपी शर्मा ओली की पार्टी सदस्यता खत्म, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के ‘प्रचंड’ गुट ने निकाला
ट्रैक्टर रैली से पहले किसान यूनियन ने जारी की गाइडलाइन, ऑडियो सिस्टम और शराब पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति पासवान से कल करेंगे वर्चुअल संवाद
भागलपुर: वीर शहीदों एवं सैनिकों के सम्मान में विरांजलि कार्यक्रम आयोजित
Bihar,India
Monday, Jan 25, 2021
बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोक जनशक्ति पार्टी ने यह साफ कर दिया है वह इस उपचुनाव में कोई भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। इसी बात को लेकर लोजपा की तरफ से ट्वीट भी किया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि @RJDforIndia के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है। उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है। इस राज्य सभा सीट पर @LJP4India का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।
बता दें कि इससे पूर्व लोजपा ने ट्वीट किया था कि लोक जनशक्ति पार्टी व दलित सेना के संस्थापक आदरणीय राम विलास पासवान जी के निधन के बाद से रिक्त पड़ी राज्यसभा की सीट पर चुनाव है। राज्यसभा की यह सीट संस्थापक के लिए थी जब पार्टी के संस्थापक ही नहीं रहे तो यह सीट @BJP4India किसको देती है यह उनका निर्णय है।
. @RJDforIndia के कई साथी अपना समर्थन इस सीट पर लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात की है।उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है।इस राज्य सभा सीट पर @LJP4India का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) December 1, 2020
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। दो दिसंबर को एनडीए की तरफ से सुशील मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। तीन दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। लेकिन अभी तक महागठबंधन की तरफ से तस्वीर नहीं साफ हो पाई है कि प्रत्याशी कौन होगा। महागठबंधन की तरफ से कई बार खबर आई कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की मां को उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वो इस बार भी भाजपा के साथ है।