कोहरे की चादर में समाया राजधानी पटना, IMD ने कोल्ड डे को लेकर जारी किया अलर्ट

fog in coldfog in cold

बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बीते तीन दिनों से कई जिलों में कनकनी बढ़ी है और हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी दिखने लगा है। पछुआ हवा की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को भागलपुर, बांका और सुपौल समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 और 5 डिग्री के करीब तक पहुंच गया।

शनिवार की सुबह राजधानी पटना कोहरे की चादर में ढका हुआ नजर आया। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में कोल्ड-डे को लेकर अलर्ट किया है।कोसी-सीमांचल क्षेत्र के भी कई जिले इसमें शामिल हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के दो दर्जन से अधिक जिलों में शुक्रवार को भी शीत दिवस के हालात दिखे। जिसे लेकर अलर्ट किया गया था। शनिवार की सुबह तक कोसी-सीमांचल क्षेत्र के तमाम जिलों के लिए भी ये चेतावनी जारी हुई है। इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज भी शामिल हैं।

वहीं शनिवार की सुबह भी कोल्ड डे का असर दिख रहा है। शनिवार की सुबह भी इन सभी जिलों के लिए शीत दिवस की चेतावनी जारी की गयी है। हालांकि आने वाने दिनों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp