कप्तान ही बना कोच, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज में मिली नई भूमिका

GridArt 20240816 082506083

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 21 अगस्त से होने जा रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होकर इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम की कमान ओली पोप के हाथों में सौंपी गई। वहीं अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि बेन स्टोक्स एक नई भूमिका में श्रीलंका टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।

कोच के रूप में जुड़ेंगे स्टोक्स

इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान बेन स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ सीरीज तो खेलेंगे नहीं, द हंड्रेड के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उनको बाहर कर दिया गया है। लेकिन अब वे नई भूमिका में दिखाई देंगे। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने मुझे पहले ही मैसेज भेजकर बताया है कि वह कोच बनने जा रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं पता कि ब्रेंडन मैकुलम क्या करने जा रहे हैं?

आगे ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स ने पिछले एक साल से गेंदबाजी नहीं की है और केवल बल्लेबाजी की है। ब्रॉड ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स के लिए बेहतर विकल्प खोजने का मौका भी मिलेगा।

दरअसल द हंड्रेड लीग के दौरान खेले गए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए बेन स्टोक्स खेल रहे थे। एक मैच के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग में चोट लगी, जिसके बाद उनको बैशाखी के सहारे चलते हुए देखा गया। बता दें, स्टोक्स को इंजरी से वापसी किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। पिछली बार इंजरी के चलते उनको आईपीएल 2024 छोड़ना पड़ा था। जिसके बाद स्टोक्स फिर से इंजरी का शिकार हो गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.