Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिडनी टेस्ट के बीच बदल गया कप्तान, कोहली को मिली टीम इंडिया की कमान, जानिए वजह

ByLuv Kush

जनवरी 4, 2025
IMG 9127

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है। पहले दिन अपनी पहली पारी में महज 185 रनों पर सिमटने वाली टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार आगाज किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा दिया। इसके बाद भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन का शानदार अंदाज में आगाज करते हुए मार्नश लाबुशेन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लाबुशेन सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले सेशन में बुमराह को मोहम्मद सिराज का बेहतरीन साथ मिला। सिराज ने आते ही सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर खतरनाक ट्रेविस हेड को महज 4 रन के स्कोर पर चलता किया। पहले सेशन खत्म होने से पहले स्टीव स्मिथ भी 33 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बन गए।

बुमराह ने छोड़ा स्टेडियम

दूसरे सेशन में जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन वह सिर्फ एक ओवर ही फेंक सके जिसके बाद उन्हें कमर में कुछ दिक्कत महसूस हुई और वह मैदान के बाहर चले गए। उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुमराह जल्द ही मैदान पर लौटेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करीब 30 मिनट तक मैदान से बाहर रहने के बाद ही बुमराह ने स्टेडियम भी छोड़ दिया। वह टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ स्कैन के लिए गाड़ी में बैठकर स्टेडियम के बाहर जाते नजर आए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुमराह के मैदान से बाहर जाते ही टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में आ गई।

कोहली को मिली टीम की कमान

गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा के प्लेइंग-11 से बाहर होने की खबर सामने आई और टॉस के समय इस बात पर मोहर भी लग गई। सिडनी टेस्ट में बुमराह ने पहले दिन कप्तानी की लेकिन दूसरे दिन पहले सेशन के बाद मैदान छोड़ दिया जिसके बाद कोहली के हाथों में टीम की कमान आ गई। इससे फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई जब कोहली टीम इंडिया की कमान संभालते थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *