इतने रन बनाते ही कप्तान रोहित शर्मा करेंगे कमाल, ODI क्रिकेट में कर देंगे ये बड़ा करिश्मा

GridArt 20230709 112724426

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। WTC फाइनल की हार को भुलाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित सेना एक नई शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और 2 टी20 मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टूर पर कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। वह वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने में माहिर प्लेयर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अगर कप्तान रोहित शर्मा 175 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लेंगे। ODI सीरीज में तीन वनडे मुकाबले होने हैं ऐसे में उनका 175 रन बनाना मुश्किल नहीं लग रहा है। रोहित ने अभी तक भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में 243 मैचों में 48.63 की औसत से 9825 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक जड़े हैं।

ऐसा करने वाले बनेंगे छठे भारतीय बल्लेबाज

भारत के लिए अभी तक ODI क्रिकेट में सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दस हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 175 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह ODI क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  1. सचिन तेंदुलकर- 18426 रन
  2. विराट कोहली- 12898 रन

  3. सौरव गांगुली- 11363 रन
  4. राहुल द्रविड़- 10889 रन
  5. महेंद्र सिंह धोनी- 10773 रन

पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उन्होंने 15 और 43 रनों की पारियां खेली। ऐसे में वेस्टइंडीज टूर पर वह खोई हुई फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.