असम के डिब्रुगढ़ से तिनसुकिया जाने के दौरान मंगलवार तड़के एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार अररिया के पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में सिकटी मनरेगा कार्यालय के डाटा ऑपरेटर राजेश गुप्ता, उनका पांच वर्षीय बेटा अर्श और राजेश का दो साला मोहन साह व मंटू साह शामिल हैं। वहीं राजेश की पत्नी सुनीता और पुत्री पीहू गंभीर रूप से घायल हैं। उनका डिब्रुगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतक राजेश गुप्ता बरदाहा निवासी केशो प्रसाद गुप्ता के पुत्र थे। परिजनों ने बताया कि राजेश अपने साला की बेटी की शादी में शामिल होने पत्नी, बेटी व बेटा के साथ तिनसुकिया जा रहे थे। वे कटिहार से ट्रेन से डिब्रुगढ़ पहुंचे। डिब्रुगढ़-तिनसुकिया एनएच पर दिहिंगिया बाइपास के पास कार अनियंत्रित होकर आरसीसी पुल से नीचे खाई में जा गिरी।
सहदेई बुजुर्ग/जंदाहा। गाजीपुर से महुआ जाने वाली सड़क पर गड़ाही पंचायत भवन के निकट गाजीपुर की ओर से आ रही पिकअप ने एक युवती और उसकी मां को कुचल दिया जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। दोनों महिलाएं सहदेई बुजुर्ग के नयागांव पूर्वी पंचायत की पहने वाली थीं। हादसे में महिला का पति गंभीर रूप से घायल है। घर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे।
खैरा (जमुई)। खैरा गरही मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ीबाग पुल के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों में गोपालपुर पंचायत के गोसाईंडीह गांव निवासी रामबरन गोस्वामी का 28 वर्षीय पुत्र अमरनाथ गोस्वामी और आशीष गोस्वमी का पुत्र मुनचुन गोस्वामी शामिल हैं। जबकि राम अवतार गोस्वामी के 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत गोस्वामी का इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त किसी काम से गरहीं की ओर अपनी बाइक से गये थे। लौटने के दौरान बड़ीबाग पुल के समीप बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और बाइक एक विशाल पेड़ से जा टकराई। इसमें अमरनाथ गोस्वामी की मौके पर मौत हो गई जबकि अमरजीत गोस्वामी एवं मुनचुन गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। लोग दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र खैरा ले गए जहां से उनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने मुनचुन गोस्वामी को मृत घोषित कर दिया। खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।