Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

औरंगाबाद में नहर में गिरी कार, 5 लोगों की मौत, गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे थे सभी

BySumit ZaaDav

अगस्त 13, 2024
GridArt 20240813 182451315 jpg

औरंगाबाद: दाउदनगर के पास पटना सोन कैनाल में चमन बिगहा गांव के पास कार नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. सभी लोग पटना के राजीव नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

कार सवार सभी लोग रोहतास के गुप्ताधाम से दर्शन कर लौट रहे थे. तभी कार नहर में पलट गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुबह सूचना मिली थी कि चमन बिगहा गांव के पास एक वाहन नहर में गिर गया है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. कार नहर में गिरी हुई थी।

घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. पांच शव निकाले जा चुके हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि सभी राजीव नगर पटना के रहने वाले थे. सभी जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।