बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बक्सर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कप का माहौल देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए जा रही कार खड़े डंपर से टकरा गई। जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पटना-बक्सर एनएच 922 पर कठार खुर्द गांव के समीप हुआ, जहां सड़क पर पंचर हुए डंपर से कार जा टकराई।
वहीं, इस भीषण हादसे में 50 वर्षीय फुलेश्वरी देवी की मौत डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाते समय हो गई। जबकि 35 वर्षीय शत्रुघ्न राजभर ने इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, घायलों में 50 वर्षीय सरली देवी, 32 वर्षीय आशा देवी, 23 वर्षीय रेनु कुमारी और कार चालक मुनारूल शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि, कार की रफ्तार काफी तेज थी. सड़क के बीचों-बीच खड़े पंचर डंपर को चालक देख नहीं सका। जिससे कार सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के इंजन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसे का कारण सड़क के बीचों-बीच पंचर होकर खड़ा डंपर था, जिससे कार सीधी टकरा गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.