सबौर/गोराडीह। थाना क्षेत्र के सबौर एनएच 80 सड़क पर खानकित्ता सड़क के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार में लदे 333 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ में कार भी जब्त किया। वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर और चालक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि 333 बोतल में लगभग 124 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर गोराडीह में गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।