तीन दिन बाद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भागलपुर में कार्डियक आईसीयू होगा शुरू

Super Speciality Hospital BhagalpursSuper Speciality Hospital Bhagalpurs

भागलपुर। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दिल के मरीजों की सर्जरी, उनके लिए 10 बेड की आईसीयू की सुविधा बुधवार से शुरू होगी। हॉस्पिटल में किडनी मरीजों के लिए सीटी स्कैन व एमआरआई जांच तो दिल के मरीजों के लिए ईसीजी, टीएमटी व इको जांच होगी। डॉक्टर व नर्स की तैनाती मायागंज अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी में की जा रही है। वहीं टेक्नीशियन, ट्रॉलीमैन समेत अन्य मानव बल की तैनाती अगले दो दिन यानी सोमवार तक उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कर दी जाएगी।

हालांकि सीटी स्कैन चलाने के लिए एईआरबी यानी एटमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है। मानव बल की नियुक्ति की मंजूरी जहां सूबे के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत ने दी है, वहीं नियुक्ति के लिए मंजूरी भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त से मिलनी बाकी है। शनिवार को बैठक में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. अविलेश कुमार से वार्ता के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि कैथ लैब में हार्ट की कोरोनरी में स्टेंट डालने से लेकर पेसमेकर की सुविधा शुरू हो जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp