भागलपुर। कटिहार के मनिहारी और भागलपुर के कहलगांव के महेशपुर के बीच कार्गो परिचालन की कवायद भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने तेज कर दी है। कटिहार के डीएम मनेश कुमार मीणा ने बताया कि अभी साहिबगंज से मनिहारी के बीच जहाज चल रहा है। कार्गो या आरओआरओ चलाने के लिए घाट का होना जरूरी है। आरओआरओ घाट का निर्माण तब होता है, जब घाट बंदोबस्त हो जाए। बंदोबस्त दो साल में होता है। पिछले टर्म में कटिहार ने बंदोबस्त किया था। उस समय प्रस्ताव नहीं आया था। इस बार साहिबगंज को घाट के बंदोबस्ती का अधिकार मिला है। झारखंड सरकार ने विज्ञापन भी निकाला है। अगली बार जब बंदोबस्त का अधिकारी कटिहार होगा तब महेशपुर (कहलगांव) से मनिहारी के बीच कार्गो परिचालन की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।
कटिहार के मनिहारी और कहलगांव के बीच कार्गो का परिचालन संभव


Related Post
Recent Posts