नोएडा। अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को नोएडा से 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान बरेली निवासी तैयब अंसारी के रूप में हुई। वह पेशे से कारपेंटर है और दिल्ली के ज्योति नगर में रहता था। डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वह सेक्टर-92 स्थित एक निर्माणाधीन कोठी में काम कर रहा था। गिरफ्तारी के कुछ देर पहले मुंबई पुलिस ने आरोपी के बारे में नोएडा पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और सेक्टर-39 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने शुक्रवार को पहले विधायक जीशान सिद्दीकी के हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा और बाद में जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर ‘वॉयस कॉल’ की।
उसने सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में सोमवार को केस दर्ज किया गया। आरोपी से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है।